दरअसल, आम आदमी पार्टी पहली बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी की मुसीबत अब से बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल इसकी वजह भी बेहद खास है। उत्तराखंड बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर दबाव बनाकर दूसरे राज्यों के हिस्से की ऑक्सीजन दिल्ली में जमा कर दी. इसका असर उत्तराखंड पर भी पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में उत्तराखंड के हिस्से का ऑक्सीजन डंप किया गया. उनका कहना है कि इस दौरान कई लोगों की जान चली गई और इसके लिए सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी की धोखाधड़ी जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार पहले भी केंद्र सरकार और कोर्ट को गुमराह कर चुकी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के संरक्षण में ऑक्सीजन की कालाबाजारी की बात पहले भी सामने आ चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी की इस हरकत की सच्चाई उत्तराखंड की जनता समझ चुकी है. अरविंद केजरीवाल पर इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकत और अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए। मदन कौशिक ने कहा कि दिल्ली पूरे देश में एक ऐसा राज्य है जहां मृत्यु दर और मामले ज्यादा हैं, इसके बाद भी जांच के झूठे आंकड़े दिए गए। ऐसी नकारात्मक राजनीति के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।