बीजेपी के एक नेत्री की शिकायत पर हरिद्वार के ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. यह मामला बहादुराबाद थाने में दर्ज किया गया है।
रेप की गंभीर धाराओं में केस दर्ज
बहादुराबाद पुलिस ने ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस मुकदमे के पीछे की कहानी बहुत लंबी है। जो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन एक बात तय है कि इस घटना के बाद से विधायक सुरेश राठौर की प्रतिष्ठा सवालों के घेरे में आ गई है
विधायक की शिकायत पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया था
हाल ही में बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को बताया कि कुछ लोग कथित अश्लील वीडियो वायरल कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. पुलिस ने विधायक की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने दो पत्रकारों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
विधायक से डेढ़ करोड़ रुपए मांग रहे थे आरोपी
पुलिस ने मीडिया को बताया था कि आरोपी भाजपा विधायक को कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए मांग रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में एक रुड़की तथा दूसरा सहारनपुर का रहने वाला था।
भाजपा नेत्री, उसके पति सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था
जिसके बाद पुलिस ने इसी मामले में एक बीजेपी नेता और उनके पति समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों में रणवीर गौतम, सतीश दास, एसडी गौतम निवासी बेगमपुर बहादुराबाद और विजेंद्र का नाम सामने आया था.
इस मामले में अब पीड़िता ने विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कर सनसनी मचा दी है.