उत्तराखंड बोर्ड : 12वीं की परीक्षा रद्द, छात्रों का होगा सीधा प्रमोशन
उत्तराखंड में 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह आदेश सरकार की ओर से कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए जारी किया गया है. बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी।
इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 123485 छात्रों ने नामांकन किया था. अब 12वीं की परीक्षा कोरोनावायरस के प्रभाव के चलते रद्द कर दी गई है।
हालांकि, 12वीं की परीक्षा के लिए मूल्यांकन नीति जल्द जारी हो सकती है। छात्रों को पास करने के लिए इसी फॉर्मूले के अनुसार काम किया जाएगा। इस फॉर्मूले के अनुसार सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा।
यदि इस बीच किसी भी छात्रा या छात्र हैं या उन्हें लगता है कि उन्हें कम अंक देकर पदोन्नत किया गया है तो उनके लिए एक अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन सभी बातों का जिक्र आदेश में किया गया है। फिलहाल बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है और नए फॉर्मूले के तहत छात्रों को प्रमोट किया जाएगा।