उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) इसी महीने में कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड एग्जाम के बाद मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. UK Board Result 2023 UBSE की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर की जाएगी. रिजल्ट चेक करने के लिए 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को, रोल नंबर की आवश्यकता होगी. रिजल्ट SMS और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकेगा.
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर निदेशक बृजमोहन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड ने अभी तक के सभी काम तय समय पर पूरे किए हैं. ऐसे में अब बोर्ड इन परीक्षाओं के रिजल्ट बनाने के काम मे जुटा हुआ है. यदि यह काम भी तय समय पर पूरा कर लिया जाता है तो रिजल्ट 25 मई तक घोषित कर दिया जाएगा.
6 अप्रैल को खत्म हुई थीं बोर्ड परीक्षाएं
इस साल बोर्ड परीक्षाओं में 10वी में जहां 1 लाख 32 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हुए हैं. वहीं 12वी में यह आंकड़ा 1 लाख 27 हजार है. UK Board कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी.