रद्द हो सकती हैं उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने बुलाई बैठक
उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को लेकर आज फैसला लिया जाएगा। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शाम साढ़े चार बजे बैठक बुलाई है. बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उत्तराखंड में लगभग एक लाख छात्रों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होना है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है।
उत्तराखंड में भी कोविड का खतरा टला नहीं है। ऐसे में उत्तराखंड में भी परीक्षाएं रद्द करने पर विचार किया जा रहा है. बच्चों के स्वास्थ्य और बढ़ते कोविड को देखते हुए सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड में भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द हो सकती हैं। एक खबर के मुताबिक शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ विचार कर उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बच्चों के हित और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही उत्तराखंड में 12वीं की परीक्षाओं को लेकर फैसला लिया जाएगा और माना जा रहा है कि सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड भी 12वीं की परीक्षाएं कोविड-19 को देखते हुए रद्द करेगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने स्पष्ट किया है कि 12वीं की परीक्षाओं का फैसला मौजूदा परिस्थितियों के आधार पर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड के हालात को देखते हुए यह फैसला लिया जाएगा। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि 3 या 4 जून को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें उत्तराखंड की परीक्षाओं को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन पर अंतिम निर्णय छात्रों और शिक्षकों दोनों के हित में होगा।