देश भर में कई युवाओं का भारतीय सेना में शामिल होने और अपने देश की सेवा करने का सपना है। भारतीय सेना इच्छुक युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर लेकर आई है। भारतीय सेना ने 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं और देशभर के युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने का यह सुनहरा मौका दिया है।
भारतीय सेना ने लेह और कारगिल में भर्ती के लिए देश भर के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया है और इसमें देश भर के सभी युवा भाग ले सकते हैं। यह भर्ती 8वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए की गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून 2021 है। देश भर से सभी योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर सेना के विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि भारतीय सेना ने किन पदों पर भर्ती की है।
भारतीय सेना ने सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर नर्सिंग, असिस्टेंट सोल्जर, क्लर्क सोल्जर, सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर टेक्निकल के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं और इन सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिए। इन विभिन्न पदों के लिए 8वीं 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून 2021 है। चयनित उम्मीदवारों को लेह और कारगिल में पोस्ट किया जाएगा। अगर आप भी भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तो इस मौके को हाथ से जाने न दें और जल्द से जल्द आवेदन करें।