उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्थिति सामान्य होने पर चारधामयात्रा का संचालन किया जाएगा फिलहाल सरकार ने कोरोना संक्रमण बढ़ने पर यात्रा को स्थगित किया है।
बदरीनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए मंगलवार तड़के ब्रह्म मुहूर्त में खोल दिए गए। कोरोना काल में सुरक्षा के तमाम इंतजाम के बीच कपाट खुलने पर महाराज ने देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को बधाई दी।
सुबह बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर पर्यटन मंत्री ने वर्चुअल दर्शन किए। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट अन्य धर्मस्थलों की तरह खोले गए। रावल, तीर्थ पुरोहित और प्रशासनिक अधिकारियों की सीमित मौजूदगी में पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मेष लग्न पुष्य नक्षत्र में मंगलवार सुबह सवा चार बजे भगवान बद्री विशाल के पट खोले गए।
उन्होंने कहा कि भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए चारधाम यात्रा स्थगित होने तक वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गई है. जिसके माध्यम से भक्त घर पर चार धाम के वर्चुअल दर्शन कर सकते हैं।