उत्तराखंड : कांग्रेस का सभी विधानसभाओं में पेट्रोल-डीजल महंगाई पर प्रदर्शन
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर अत्यधिक मूल्य वृद्धि के खिलाफ एक घंटे तक प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राजधानी देहरादून में प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को मौजूदा हालात को देखते हुए नाकाफी बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह से होटल व्यवसायियों को पांच हजार की राहत देने की बात कही है, वह ऊंट के मुंह में जीरे की तरह है।
अगर सरकार की मंशा होटल व्यवसायियों को वापस अपने पैरों पर खड़ा करने की थी तो उन्हें पैकेज के तहत राहत दी जानी चाहिए थी। प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में जो खर्च आने वाला है हंस फाउंडेशन वहन करेगा तो ऐसे में सरकार अपनी पीठ बेवजह थपथपाने का काम कर रही है।