Uttarakhand : राज्य के कोरोना ने ग्रामीण इलाकों में दहशत पैदा कर दी
राज्य के ग्रामीण इलाकों में इस समय कोविड के करीब 16,000 सक्रिय मरीज हैं। जिनमें से 14851 लोगों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। पिछले एक महीने के दौरान 233 लोगों की मौत कोविड से असमय मौत से हुई है. प्रदेश में इस समय करीब 80 हजार एक्टिव मरीज हैं।
शहरों के बाद अब कोरोना ने गांवों में दहशत पैदा कर दी है. इस कारण पंचायती राज विभाग 21 अप्रैल से नियमित रूप से ग्राम पंचायतों में कोविड के मामलों की निगरानी कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को राज्य के ग्रामीण इलाकों में 15,981 सक्रिय मरीज थे।
जिनमें से 14,851 होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। जबकि 122 पंचायतों और 1008 से मिलकर बने क्वारंटाइन सेंटरों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 21 अप्रैल से अब तक 13,421 लोग ठीक भी हो चुके हैं।