उत्तराखंड: राज्य में 22 जून तक बढ़ाया गया कर्फ्यू
उत्तराखंड में कर्फ्यू 22 जून तक बढ़ा दिया गया है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार कमी आती दिख रही है।
साफ है कि कर्फ्यू की वजह से उत्तराखंड में संक्रमण में कमी आई है. इसके बाद भी सरकार जोर-शोर से हर कदम उठा रही है. हालांकि इस बार कर्फ्यू में कुछ ढील दी गई है। 15 जून से तीन जिलों रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी के लोगों के लिए ‘चार धाम यात्रा’ खोल दी गई है।
कर्फ्यू में कुछ और रियायतें हैं। बाजार अब सप्ताह में 3 दिन और मिठाई की दुकान 5 दिन खुलेगी। विक्रम और ऑटो रिक्शा के संचालन की अनुमति दे दी गई है। इसके अलावा राजस्व न्यायालय खोलने का भी निर्णय लिया गया है। फिलहाल दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को 72 घंटे पहले आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य है।