15 जून से राहत की उम्मीद करने वालों को एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि सरकार उत्तराखंड में कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ा सकती है। इस बीच मौजूदा व्यवस्था को कायम रखने की तैयारी की जा रही है।
सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक इस संबंध में आंकड़ों की समीक्षा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. बता दें कि उत्तराखंड में 15 जून को सुबह 6:00 बजे कर्फ्यू की अवधि समाप्त हो रही है। ऐसे में अब सबकी नजर सरकार के अगले फैसले पर है. सरकार भी फूंक-फूंक कर आगे कदम कदम बढ़ा रही है। माना जा रहा है कि उत्तराखंड में कर्फ्यू 22 जून तक बढ़ाया जा सकता है।