उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने हाल ही में नए मीडिया सलाहकार नियुक्त किए गए दिनेश मनसेरा को हटा दिया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि दिनेश मनसेरा को सीएम का मीडिया सलाहकार बनाने के आदेश सोमवार को जारी किए गए।
अब सवाल यह है कि सरकार को यह फैसला क्यों लेना पड़ा? बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर दिनेश मनसेरा के खिलाफ अलग से अभियान चल रहा था। जिसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी इसके आदेश जारी किए हैं।
दिनेश मनसेरा हल्द्वानी के रहने वाले हैं। वे लंबे समय तक पांचजन्य अखबार से जुड़े रहे। वर्तमान में, वह एनडीटीवी में कुमाऊं मण्डल के प्रभारी भी हैं। दिनेश मनसेरा हल्द्वानी में थाल सेवा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। दिनेश मनसेरा उत्तराखंड के उन संबंधित पत्रकारों में जाने जाते हैं जिनकी संख्या अब वास्तव में बहुत कम है। दिनेश मनसेरा हल्द्वानी में थाल सेवा के अलावा दवा सेवा और वृक्ष सेवा जैसे कार्यक्रमों के लिए भी जाने जाते हैं।