सांसद तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब नए मुख्यमंत्री को लेकर शनिवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। बैठक दोपहर तीन बजे प्रदेश पार्टी कार्यालय में होगी.
केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर सुबह 11 बजे देहरादून पहुंचेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि नया सीएम जो भी होगा, वह पार्टी का सिपाही होगा.
राजनीतिक संकट के चलते हटाए गए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे की वजह से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि संवैधानिक संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के हित में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर इस्तीफा दिया है. इस्तीफा शुक्रवार रात करीब 11.15 बजे सौंपा गया।
विधायकों को भेजी सूचना
पार्टी ने सभी विधायकों को सूचना भेज दी है. सभी विधायकों को दोपहर 3 बजे तक पहुंचने को कहा गया है. पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के मुताबिक सभी विधायकों को पत्र भेज दिया गया है.