उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टियां अंदरखाने सर्वे भी करवा रही हैं और चुनावी मंथन कर रही हैं। इस बीच बीजेपी ने अपना चुनावी सर्वे पूरा करवा चुकी है। कुल मिलाकर पार्टी के पास जीत और हार का खाका तैयार है। इस बार बीजेपी ने 60 पार का नारा दिया है लेकिन बीजेपी के ही सर्वे की मानें तो 40 से 42 सीटों पर ही बढ़त दिख रही है। बीजेपी के सर्वे के मुताबिक इस वक्त 25 से 30 सीटें ऐसी हैं, जहां विधायकों के काम से जनता नाखुश है।
यानी ऐसे विधायकों का पत्ता कट सकता है। माना जा रहा है कि 30 सीटों पर बीजेपी नए चेहरे उतार सकती है। विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतर चुकी भाजपा ने ‘युवा उत्तराखंड युवा मुख्यमंत्री’ का नारा दिया है। ऐसे में माना जा रहा कि आगामी चुनाव में भाजपा नए चेहरों को तवज्जों दे सकती है, क्योंकि करीब दो दर्जन विधायक इस कसौटी पर खरे नहीं उतर रहे। आपको बता दें कि इससे पहले तमाम चुनावी सर्वे में भी बीजेपी को पिछली बार के मुकाबले कम सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।
हाल ही में एबीपी सी वोटर ने उत्तराखंड चुनाव को लेकर सर्वे किया था। सर्वे कहता है कि इस बार कांग्रेस को 36 फीसद वोट मिल सकते हैं जबकि बीजेपी बढ़त कायम रखते हुए 41 प्रतिशत वोट हासिल कर सकती है। आम आदमी पार्टी इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। सर्वे रिपोर्ट का कहना है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में 12 प्रतिशत वोट हासिल करेगी।
जबकि 11 प्रतिशत वोट अन्य दलों के खाते में जा सकते हैं। किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं, ये भी बताते हैं। बीजेपी एक बार फिर 36 से 40 सीटें हासिल कर सकती है। जबकि कांग्रेस को 30 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है। आम आदमी पार्टी 0 से 2 सीटें हासिल कर सकती है, जबकि एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है।