अनलॉक की शुरुआत के साथ ही सरकारी भर्ती पर लगा ताला भी हट गया है। एक बार फिर विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 75 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। हिल लाइव द्वारा आपको भर्ती प्रक्रिया और पात्रता से संबंधित हर विवरण से अवगत कराया जाएगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में 75 पदों पर भर्ती की सूचना जारी की गई है. इसमें लिखा गया है कि ग्रुप ‘सी’ के तहत मानचित्रकार/प्ररूपाकार के 60 पदों और वन विभाग के तहत सर्वेक्षक के 15 पदों पर सीधी भर्ती से चयन किया जाएगा. इन पदों के लिए 3 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है.
अब योग्यता और विभाग के बारे में नोट कर लें। संस्कृति निदेशालय में मानचित्रकार के पद पर भर्ती होनी है। जिसके लिए आयु सीमा 18 से 42 साल तक है। आवेदन करने वाले के पास हाईस्कूल के साथ मान्यता प्राप्त संस्था से मानचित्रकारिता (सिविल) या स्थापत्य सहायकत्व में प्रमाण पत्र, डिप्लोमा या कोई उपाधि होनी चाहिए। इसके लिए भी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से मानचित्रकार का प्रमाण पत्र और संबंधित विषय में डिप्लोमा मांगा गया है। परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा। ज्यादा डिटेल के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें।