नई दिल्ली। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) ने वन निरीक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है।
परीक्षा कार्यक्रम चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तिथि की जांच कर सकते हैं। परीक्षा 16 जुलाई 2021 से 26 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी
लाइव हिंदुस्तान की खबर के अनुसार आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।