Saturday, June 10, 2023
Homeउत्तरकाशीउत्तराखंड: लड़कों को सोशल मीडिया पर दोस्ती का लालच देकर लड़कियां बना...
spot_img

उत्तराखंड: लड़कों को सोशल मीडिया पर दोस्ती का लालच देकर लड़कियां बना रही हैं शिकार

spot_img

उत्तराखंड: लड़कों को सोशल मीडिया पर दोस्ती का लालच देकर लड़कियां बना रही हैं शिकार

क्या आप अपना अधिकांश समय उन मित्रों से बात करने में व्यतीत करते हैं जिनसे आप ऑनलाइन मिलते हैं? क्या आप भी अनजान लड़कियों से दोस्ती करके चैटिंग करते हैं? सावधान रहें क्योंकि सोशल मीडिया की यह दोस्ती और अनजान लड़कियों से बात करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।  कुछ ऐसा ही ऊधमसिंह नगर में भी हुआ।

इंटरनेट पर एक लड़की से बात करते हुए यूएसनगर के एक युवक की जेब पर भारी पड़ रहा था और लड़की से दोस्ती करने की उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. अज्ञात युवती से बात करने के प्रयास में युवक ने अपनी बाइक खो दी। क्या आप भी हैरान हैं? आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं।

पीड़ित मोहम्मद इकराम काशीपुर के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है. इकराम ने पुलिस को शिकायत देते हुए अपनी आपबीती सुनाई और अपने साथ हुए इस फर्जीवाड़े की जानकारी दी. उसने तहरीर में बताया कि वह एक गैरेज में मैकेनिक का काम करता है।

कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी जिसमें उन्होंने पायल नाम की एक लड़की का नंबर दिया था और लिखा था कि जो कोई भी पायल से बात करना चाहता है या मिलना चाहता है वह इस नंबर पर कॉल कर सकता है. लड़की से बात करने के उत्साह में इकराम ने बिना सोचे-समझे नंबर पर कॉल कर दिया। फोन नहीं हुआ तो इकराम ने पायल को वॉट्सएप किया, बात करने का दूसरा तरीका ढूंढा। पायल का जवाब आया और दोनों आपस में घंटों बातें करने लगे।

पायल इकराम को बताती है कि वह नैनीताल के रामनगर की रहने वाली है और बाजपुर की एक फैक्ट्री में काम करती है। इकराम को अपनी बातों में फंसाने के बाद उसने उसे फैक्ट्री के पास मिलने के लिए बुलाया। पायल से मिलने के लिए उत्साहित इकराम अपने चचेरे भाई के साथ पिता की बाइक से फैक्ट्री पहुंचा।

आईजीआई तिराहे के पास इकराम पायल का इंतजार करने लगा। पायल नहीं आई लेकिन वहां 3 गुंडों ने धमकाया। जब तक इकराम कुछ समझ पाता, तीनों गुंडों ने इकराम और उसके चचेरे भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी बाइक छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Ankur Singh
Ankur Singh
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रुद्रप्रयाग का जवान अरविंद सिंह पंचतत्व में विलीन, पार्थिव शरीर से लिपटकर रोयीं बेटी...

0
रुद्रप्रयागः बड़मा पट्टी के स्वाड़ा के जवान अरविंद सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. आज सैन्य सम्मान के साथ जवान अरविंद सिंह को...

सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल NCP के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए

0
शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने के बाद पार्टी में एक और बड़ा फैसला लिया गया...

गढ़वाली गीत पर युवती का दोनों हाथ छोड़ चलती बाइक पर स्टंट, Video वायरल...

0
क्रीम पाउडरा... कुमाउनी गाने पर वीडियो बनाने वाली युवती के बाद अब एक और युवती ने गढ़वाली गीत छोरी चंद्रा... पर बाइक चलाते हुए...

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े हर कर्मचारी का हित है सर्वोपरि: स्वास्थ्य सचिव डॉ...

0
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुडे हर कर्मचारी का हित है सर्वोपरि यह बात डॉ आर राजेश कुमार स्वास्थ्य सचिव एवं एन.एच.एम. मिशन निदेशक ने...

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षकों के 2350 पदों पर होगी भर्ती

0
शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षकों के 2350 पदों पर होगी भर्ती। प्रदेश में शिक्षा विभाग के बेसिक शिक्षकों के 2350 पदों पर की भर्ती...
spot_img