कांग्रेस ने गुरुवार को उत्तराखंड के लिए भी कांग्रेस पदाधिकारियों की घोषणा कर लंबे समय से चल रहे राजनीतिक संकट को खत्म कर दिया. कांग्रेस वरिष्ठ और अनुभवी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।
इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गणेश गोदियाल और उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नाम का ऐलान हो गया है. जबकि आर्येंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा तत्काल प्रभाव से कार्यकारी अध्यक्ष, विधायक दल के नेता, सह-अध्यक्ष, संयोजक चुनाव समिति और कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।
चुनाव अभियान समिति
हरीश रावत को अध्यक्ष, प्रदीप टम्टा को उपाध्यक्ष, दिनेश अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है. इनके अलावा नारायण राम आर्य, मंत्री प्रसाद नैथानी, हरीश धामी, विक्रम सिंह, नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा, हेमेश खार्कवाल, हाजी तस्लीम अहमद, गोदावरी थपलियाल को सदस्य बनाया गया है.