आज धामी कैबिनेट की एक और मीटिंग होनी है और माना जा रहा है कि चुनाव मौसम में कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है। आज उत्तराखंड सचिवालय में शाम 7 बजे धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होनी है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि आज की इस बैठक में कुछ बड़े फैसलों पर बात बन सकती है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है और इसे देखते हुए सरकार द्वारा बड़े फैसलों की उम्मीद हैं। अब सवाल ये है कि आज होने वाली मीटिंग में किन मुद्दों पर बात बन सकती है ? माना जा रहा है कि उत्तराखंड कैबिनेट की इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड और उत्तराखंड भू कानून जैसे मुद्दे चर्चा में आ सकते हैं।
हालांकि, इस देवस्थानम बोर्ड पर सरकार पहले ही कमेटी गठित कर चुकी है। जिसकी फाइनल रिपोर्ट अभी तक सरकार को नहीं मिली है। वहीं, देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार ने मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। ये कमेटी अपनी पहली रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है और अब इस पर सरकार को आगे की कार्रवाई करनी है. हालांकि, अभी भी दूसरी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है।