भाई-बहनों का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन बस आने ही वाला है। 22 अगस्त को रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर उत्तराखंड सरकार ने हर साल की तरह इस साल भी राज्य की सभी बहनों को सौगात दी है। हर साल की तरह इस साल भी उत्तराखंड की बहनों को राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर मुफ्त रोडवेज बसों में यात्रा करने की सहूलियत दी है। जी हां, राज्य की सभी औरतें रक्षाबंधन के दिन रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह छूट केवल प्रदेश के भीतर ही रहेगी और साधारण बसों में मिलेगी।
बता दें कि उत्तराखंड सरकार हर वर्ष राज्य के बहनों को रक्षाबंधन के पर्व पर रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने का तोहफा देती है और इस वर्ष भी सरकार ने राज्य की सभी बहनों को यह अनोखी सौगात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते बुधवार को यह निर्णय लिया और मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर परिवहन सचिव डॉ रंजीत सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और आदेश के बाद रोडवेज प्रबंधन में भी सभी डिपो को यह आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार भी रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त यात्रा की सौगात देती है।महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि परिचालकों द्वारा टिकट मशीन से लेडीज-फ्री का टिकट बनाया जाएगा और किराया राशि के आगे शून्य अंकित किया जाएगा। मुफ्त यात्रा का अलग से रिकार्ड रखा जाएगा और यह उत्तराखंड के भीतर परिवहन के लिए ही मान्य होगी।