उत्तराखंड: हरिद्वार और टिहरी में बनेंगे श्रीदेव सुमन विवि के नए कैंपस
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी और हरिद्वार में दो नए परिसरों का निर्माण करेगा। इससे राज्य के हजारों छात्रों को फायदा होगा। उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। बीते दिन विवि की कार्यकारिणी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक टिहरी में हुई।
जिसमें दो नए कैंपस खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को देखते हुए छात्रों के हित में कई फैसले लिए गए हैं। कार्यकारी परिषद ने वार्षिक प्रणाली को समाप्त करने और इसे सेमेस्टर प्रणाली से बदलने की मंजूरी दे दी है। इस बारे में सरकार को जल्द ही जानकारी दी जाएगी। विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन ऋषिकेश परिसर में करने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा विश्वविद्यालय में पं. ललित मोहन स्मृति व्याख्यान प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही पं. ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय का नाम पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। कार्यकारी परिषद की बैठक में दस महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए।
जिसमें स्नातक स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को श्रीदेव सुमन स्वर्ण पदक प्रदान करने तथा पुरस्कार के रूप में 11,000 की राशि देने का निर्णय लिया गया। देहरादून में विश्वविद्यालय प्रशासन भाऊवाला स्थित 2 एकड़ जमीन पर कैंप ऑफिस सह गेस्ट हाउस बनाएगा, ताकि मैदानी इलाकों से आने वाले छात्रों को बेहतर सुविधा मिल सके. विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा यूनिवर्सिटी मुख्यालय के सभागार का नाम प्रथम विश्वयुद्ध के महानायक, विक्टोरिया क्रॉस वीसी गब्बर सिंह नेगी मेमोरियल हॉल किए जाने का भी निर्णय लिया गया। श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी में अब सेमेस्टर पद्धति के हिसाब से पढ़ाई होगी।