Uttarakhand News : क्या राज्य में रहेगा 10 जून तक जारी कर्फ्यू? उत्तराखंड में सरकार द्वारा अगले 14 दिनों का प्लान तैयार
उत्तराखंड में सरकार की ओर से अगले 14 दिनों का प्लान तैयार किया गया है। आपको बता दें कि सरकार 10 जून तक बाजारों को पूरी तरह से खोलने के पक्ष में नहीं है। लेकिन कोरोना मामलों के कम होने पर एक दिन में बाजार खोले जा सकते हैं. हालांकि शाम को बाजार बंद रहेंगे क्योंकि सरकार का मानना है कि शाम के समय बाजारों में ज्यादा भीड़ रहती है।
सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि अगर उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ता है तो कर्फ्यू और भी सख्त होगा लेकिन अगर मामलों में लगातार कमी आती है तो सरकार इसमें ढील देने पर विचार कर सकती है. उत्तराखंड में 25 मई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य सरकार 24 मई को कोरोनावायरस संक्रमण और कर्फ्यू के प्रभावों का आकलन करेगी। इसके बाद ही आगे की रणनीति पर काम होगा।
सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि सरकार कोविड-19 में कुछ ढील देने पर विचार कर सकती है, लेकिन मामले बढ़े तो सख्ती जारी रहेगी। 24 मई को आप जान पाएंगे कि सरकार ने अगले 14 दिनों के लिए क्या तैयारी की है। लेकिन यह तय है कि सरकार पूरी तरह से बाजार खोलने के पक्ष में नहीं है. इसका मतलब ये भी है कि उत्तराखंड में 10 जून तक कर्फ्यू जारी रह सकता है।