पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार नई दिल्ली पहुंचे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वह शनिवार को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री धामी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं. उनका कुछ केंद्रीय मंत्रियों से भी मिलने का कार्यक्रम है।
मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों का एक दल भी गया है। उनके साथ मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू के अलावा कुछ अन्य अधिकारी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े मुद्दों की पैरवी करेंगे. वहीं सीएम पीएम को कांवड़ यात्रा, राज्य में कोविड महामारी से बचाव, तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों, टीकाकरण अभियान की जानकारी देंगे.
इसके साथ ही राज्य में चल रही केंद्रीय योजनाओं जैसे ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना और केदारनाथ पुनर्निर्माण योजना के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं।
नड्डा को देंगे राजनीतिक हालात की जानकारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में मुख्यमंत्री राज्य के राजनीतिक हालात की जानकारी दे सकते हैं. कैबिनेट गठन और मंत्रियों के प्रभार के साथ ही वह 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बता सकते हैं. धामी गृह मंत्री अमित शाह से भी मार्गदर्शन लेंगे।