गृह विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल तथा फायरमैन के कुल 1521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। अलावा पुलिस आरक्षी और फायरमैन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा और 16 फरवरी 2022 तक चलेगा। आपको बता दें कि लंबे वक्त से उत्तराखंड के युवा पुलिस विभाग में भर्तियों का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार युवाओं के मन की हुई है। अब आपको उत्तराखंड पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देते हैं।
आरक्षी और फायरमैन के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है। अगर आप इंटर पास हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब एज लिमिट के बारे में आपको जानकारी देते हैं।
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए एज लिमिट 18 से 23 वर्ष है तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए एज लिमिट 18 से 26 वर्ष है। पुलिस विभाग की 1521 भर्तियों के लिए दो चरणों के। पहले शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा और उसके बाद लिखित परीक्षा होगी। पुलिस आरक्षी के पदों पर होमगार्ड के जवान भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर होमगार्ड को 3 साल सेवा में पूरे हो चुके हैं तो उन्हें 5% का आरक्षण मिलेगा।