उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर है। 55 बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत सिपाही सचिन कंडवाल की शहादत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वह चमोली जिले के नारायण बगड़ ब्लॉक के कंडवाल गांव का रहने वाले थे। सचिन कंडवाल अभी कुछ समय पहले ही घर आए थे। छुट्टियां खत्म होने के बाद वह ड्यूटी जॉइन करने गए थे।
बताया गया है कि प्रयागराज से दिल्ली आते समय सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. उनके निधन की खबर जिला प्रशासन देहरादून ने उनके परिजनों को राजीव नगर धरमपुर स्थित आवास पर दी. सचिन कंडवाल के परिवार के सदस्य देहरादून के धरमपुर में किराए के मकान में रहते हैं। 1 साल पहले सचिन कंडवाल की सगाई हुई थी। कुछ समय बाद उनकी शादी की तैयारियां भी की गईं। सचिन का छोटा भाई भी भारतीय सेना में तैनात है। खबर है कि आज सचिन का पार्थिव शरीर देहरादून लाया जाएगा। इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिर्फ 24 साल की उम्र में एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया। उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिन को श्रद्धांजलि दी है।