उत्तराखंड : राज्य में आज 1226 लोग पॉजिटिव, 32 लोगों की मौत व1927 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
उत्तराखंड में आज 1226 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण के आंकड़े लगातार गिर रहे हैं और अच्छी खबर यह है कि मरने वालों की संख्या भी घट रही है। उत्तराखंड में आज कुल 32 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा दोगुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
आज कुल 1927 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। आज स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून से 241, हरिद्वार से 159, नैनीताल से 59, पिथौरागढ़ जिले से 276, रुद्रप्रयाग जिले से 50, टिहरी गढ़वाल से 94 मरीज हैं। उधम सिंह। नगर जिले से 89, उत्तरकाशी जिले से 24, चंपावत जिले से 22, चमोली जिले से 87, बागेश्वर जिले से 04 और अल्मोड़ा से 21 कोरोना संक्रमित पाए गए।
- उत्तराखंड : पौड़ी के आयुष नेगी और कोटद्वार की सौम्या ढौंडियाल बने नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट
- उत्तराखंड: भारतीय सेना में बंपर भर्तियां, 8वीं और 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
- एक जून से कोविड कर्फ्यू में आंशिक ढील के आसार, दुकानें खोलने का समय बढ़ा सकती है सरकार
- Uttarakhand : प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न, लिये गये ये 12 बड़े फैसले
- वैक्सीन आयात करने के प्रयासों को झटका, ग्लोबल टेंडर में एक भी कंपनी नहीं
- Dehradun: पैसा दुगना करने की लालच में गंवाए 60 लाख रुपये