उत्तराखंड : आज 619 मरीज कोरोना पॉजिटिव, 2 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 619 हो गई है. इसके अलावा उत्तराखंड में अब मौतों का आंकड़ा 16 रहा है। उत्तराखंड में अब कोरोना के 17305 सक्रिय मामले हैं।
आज चार गुना से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2531 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। हालांकि अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि राज्य में 17305 एक्टिव केस हैं।
उत्तराखंड में रिकवरी का प्रतिशत 91.03% है, और कोरोना टेस्टिंग के लिए गए सैंपल के पॉजिटिव आने का प्रतिशत 6.76% है। स्वास्थ्य विभाग की आज की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून में 127, चंपावत में 07, चमोली में 42, बागेश्वर में 09, अल्मोड़ा में 118, हरिद्वार में 98, नैनीताल में 83, पौड़ी गढ़वाल में 23, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 10, 29 मरीज हैं. टिहरी गढ़वाल में 31, उधमसिंह नगर में 31 और उत्तरकाशी में 22 पॉजिटिव पाए गए।