Uttarakhand : आज 3 गुना से ज्यादा लोग स्वस्थ, सुधर रहा है आंकड़ा
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 52 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है और 1942 मरीज मिले हैं. वहीं, 7028 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। कुल संक्रमितों की संख्या 325425 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 35653 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 421 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 295, नैनीताल में 204, उधमसिंह नगर में 167, टिहरी में 154, अल्मोड़ा में 132, चमोली में 103, पौड़ी में 93, बागेश्वर में 93, पिथौरागढ़ में 92, रुद्रप्रयाग में 78, उत्तरकाशी में 75, चंपावत जिले में 51 संक्रमित मामले सामने आए हैं।
राज्य में अब तक 6251 मौतें हो चुकी हैं। वहीं अब तक 279516 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. ठीक होने की दर बढ़ रही है क्योंकि संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ हैं और सक्रिय मामले घट रहे हैं। रिकवरी रेट फिलहाल 85.89 फीसदी दर्ज किया गया है। जबकि 33994 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
उत्तराखंड में 1 जून से शुरू हो सकता है अनलॉक
कुछ राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है क्योंकि कोरोनावायरस का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि अनलॉक की प्रक्रिया अब दिल्ली में शुरू होगी। इस बीच उत्तराखंड में सरकार 1 जून से लॉकडाउन खत्म करने पर विचार कर रही है, हालांकि कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरकरार रह सकती है।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें उत्तराखंड सरकार को कंटेनमेंट जोन में सख्ती से कार्रवाई करने को कहा गया है. कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा है कि उत्तराखंड में कर्फ्यू के कारण कोरोना वायरस का ग्राफ गिर रहा है. इसे देखते हुए राज्य सरकार 1 जून के बाद लॉकडाउन हटाने पर विचार कर सकती है. बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि उत्तराखंड की जनता के सहयोग से कर्फ्यू का प्रयोग सफल रहा।
ऐसे में 1 जून से कर्फ्यू को पूरी तरह या आंशिक रूप से हटाने पर विचार किया जा सकता है, हालांकि, दूसरी ओर उत्तराखंड अभी भी मृत्यु दर के मामले में देश के शीर्ष 5 राज्यों में से एक है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि भले ही वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन सक्रिय मामले अभी भी अधिक हैं. इस वजह से कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का अनुपालन 30 जून तक जारी रह सकता है. इस बीच अनलॉक की प्रक्रिया भी धीरे-धीरे शुरू हो सकती है।