कोरोना के मामलों में कमी के बाद बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं, लेकिन पहाड़ों की ओर जाने वाले बड़े शहरों के लोग अपनी अभद्रता को साथ लेकर चलते हैं. सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम नियमों का मजाक बनाना हो या पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करना हो, इन मामलों में बड़े शहरों के लोग कभी पीछे नहीं हटते और पहाड़ों पर आकर पहाड़ों के नाम को अपवित्र करते हैं. ऐसा ही कुछ नैनीताल में भी हुआ।
नैनीताल में दिल्ली से घूमने आए 4 पर्यटक युवकों की ओर से एक महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं नशे में धुत अधिवक्ता के गनर से युवकों ने अभद्रता भी की। वहीं, पुलिस ने चारों पर्यटकों के चालान काट कर कानूनी कार्रवाई की है. बता दें कि चारों युवक नैनीताल में सार्वजनिक शराब पार्टी कर रहे थे.
जब अधिवक्ता ने उन्हें पार्टी करने से मना किया तो उन्होंने अधिवक्ता को गाली देना शुरू कर दिया और वकील के गनर से भी बदसलूकी करने लगे. पुलिस ने चारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनका चालान काट दिया है। आइए आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं।
तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि चारों आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह, राकेश, दिलबाग सिंह और विकास कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली के रहने वाले हैं और ये चारों युवक हाल ही में नैनीताल घूमने आए थे. चारों युवक सड़क किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब पार्टी कर रहे थे.
उसी समय महिला अधिवक्ता अपनी कार में हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आ रही थी। इस दौरान चार युवक शराब पीते दिखे। महिला अधिवक्ता ने जब उसे शराब पीने से मना किया तो वह उल्टा वकील को गालियां देने लगी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को पकड़ कर पूछताछ के लिए तल्लीताल थाने ले जाया गया है, जहां चारों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.