उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के आयोजित होने का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार आख़िरकार खत्म होता है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 854 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए आखिरकार तारीख की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 854 पदों के लिए दो दिन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन पदों के लिए 4 दिसंबर शनिवार और 5 दिसंबर रविवार को भर्ती परीक्षा आयोजित होगी।
जी हां, चार दिसंबर शनिवार को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक पाली में और 5 दिसंबर रविवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे के बीच प्रथम पाली और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच द्वितीय पाली में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन्होंने भी आवेदन किया है उन अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र आयोग शीघ्र जारी किए जाएंगे। वहीं परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और पाली व अन्य दिशा निर्देश अभ्यर्थियों के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए 854 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन नवंबर 2020 में जारी किया था। जिसके लिए 10 नवंबर से 8 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।