Uttarakhand: हर केंद्र पर हो रही वैक्सीन का इंतजार, सिर्फ 1.89 लाख डोज बाकी
राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में वैक्सीन का अभाव है. 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण के लिए इंतजार करना पड़ता है। वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण केंद्रों की संख्या में कमी आई है। राज्य में सभी श्रेणियों के लिए 1.89 लाख टीके बचे हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सरकार की ओर से 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 1.41 लाख कोविशील्ड टीके खरीदे जा रहे हैं. इसका भुगतान कंपनी को कर दिया गया है. जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है। जबकि, केंद्र की ओर से राज्य को 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 50 हजार कोवैक्सीन दिए गए हैं। एक-दो दिन में 25 हजार वैक्सीन मिल जाएंगी।
प्रदेश में 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। अब तक 21.43 लाख से अधिक लोगों को सभी श्रेणियों में पहला टीका मिल चुका है। जबकि 6.81 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरा टीका लग चुका है। राज्य में 18 से 44 आयु वर्ग के लगभग 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। राज्य में इस आयु वर्ग का टीकाकरण 10 मई से शुरू किया गया था। अब तक 2.42 लाख को पहला टीका लगाया जा चुका है।
केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी वैक्सीन खरीद रही है। इसके बावजूद राज्य को मांग के मुताबिक वैक्सीन नहीं मिल रही है. अभी राज्य के पास 1.89 लाख टीके ही उपलब्ध हैं। जबकि टीका लगाने वालों की संख्या ज्यादा है। वैक्सीन की कमी के कारण कई टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण बंद हो गया है। साथ ही वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक लगाने के लिए लोगों को चक्कर लगाना पड़ रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा नियमित रूप से वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार वैक्सीन भी खरीद रही है। सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द कोविड का टीका लगे।
-अमित सिंह नेगी, सचिव स्वास्थ्य
प्रदेश में अब तक श्रेेणी वार टीकाकरण का ब्योरा
श्रेेणी 45 से अधिक आयु 18 से 44 आयु स्वास्थ्य कर्मी फ्रंट लाइन वर्कर
पहली डोज 1630489 242480 115602 154593
दूसरी डोज 505472 88213 87907