राज्य में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच कोरोना को हराने वाले मरीजों के लिए टीकाकरण के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. कोविड-19 टीकाकरण के लिए जारी नए आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को टीका लगवाने के लिए 3 महीने इंतजार करना होगा। इन लोगों को ठीक होने के 3 महीने बाद ही कोरोना की वैक्सीन लग सकेगी।
इसके अलावा जिन मरीजों को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी या प्लाज्मा थेरेपी दी गई है, उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी मिलने के 3 महीने बाद टीका लगाया जाएगा। केंद्र सरकार की गाइडलाइंस में आईसीयू में रहने वाले मरीजों के लिए भी खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आईसीयू में भर्ती और घर लौटा मरीज 4 से 8 हफ्ते बाद ही कोरोना का टीका लगा पाएगा। इसके अलावा गाइडलाइंस में कोरोना वैक्सीन मिलने के बाद ब्लड डोनेशन का भी जिक्र किया गया है।
इसके अनुसार कोई भी व्यक्ति कोरोना के टीकाकरण के 14 दिन बाद अपना रक्तदान कर सकेगा। यानी वैक्सीन लगवाने के बाद रक्तदान के लिए 14 दिन इंतजार करना होगा, उसके बाद रक्तदान किया जा सकता है। जिन लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन के बाद संक्रमण हुआ है। ठीक होने के 3 महीने बाद उन्हें कोरोना की वैक्सीन भी दी जाएगी।