इस समय की एक बड़ी खबर उत्तराखंड से सामने आई है … उत्तराखंड में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी, बोर्डिंग, निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
सरकार द्वारा 30 जून 2021 तक सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान कोई स्कूल नहीं खुलेगा। यदि कोई भी निजी स्कूल ऑनलाइन माध्यम से छात्रों के हित में अध्ययन करना चाहता है, तो उसे यह कार्य अपनी सुविधा के अनुसार करना होगा।
इसका सीधा सा मतलब है कि जिस स्कूल में ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा है, वह इसे पूरा कर सकता है। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए। इसके बाद सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसकी घोषणा की और आदेश जारी किए। बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के सभी कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।