गुप्तकाशी-गढ़तरा मोटरमार्ग की दुर्दशा से परेशान परेशान ग्रामीणों ने आज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का घेराव किया. गढ़वाल सांसद नवोदय विद्यालय जाखधार की ओर जा रहे थे. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वे राजकीय इंटर कालेज के समीप पहुंचे गए.
जहां उन्होंने गढ़वाल सांसद को रोककर घेराव कर दिया. मौके पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने कहा उनका कोई विरोध प्रदर्शन नहीं है, बल्कि रोष यह है कि जाखधार मोटरमार्ग से कट रही गुप्तकाशी-गढ़तरा मोटरमार्ग अपने शुरूआती हिस्से पर विगत एक वर्ष से क्षतिग्रस्त चल रहा है. इस स्थान पर सड़क का पुश्ता धंसा हुआ है.
जिस पर आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है. अगर पुश्ता ढहा तो सड़क के नीचे बनी जीआईसी कॉलोनी भी इसकी जद में आ जाएगी. पूर्व में भी सांसद को अवगत करवाया गया. इसके अलावा विभिन्न मंचों पर इस सड़क को दुरुस्त करने की गुहार लगाई गई, मगर मामला सिफर ही निकला.