विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत पौंठी के ग्रामीणों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल की मांग की है। उन्हें बुखार की दवा के लिए 10 किमी दूर जखोली या 35 किमी दूर जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग की दौड़ लगानी पड़ रही है। उन्होंने एक माह में मांगपूर्ति नहीं होने पर जनांदोलन की चेतावनी देते हुए आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग लंबे समय से हो रही है। जनप्रतिनिधियों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया लेकिन आज तक शासन ने सुध नहीं ली है। अस्पताल के अभाव में ग्रामीणों को बुखार की दवा के लिए भी 10 किमी दूर सीएचसी जखोली की दौड़ लगानी पड़ रही है। इन हालातों में गर्भवती व बीमार को अस्पताल लाने में सबसे अधिक परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विस चुनाव में प्रत्याशियों जवाब मांगा जाएगा। इधर, सीएमओ डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि पौंठी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए तीन नाली भूमि चिह्नित की गई है। जल्द ही अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया प्रस्ताव निदेशालय को भेज दिया जाएगा।