उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 14 जून से 17 जून तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 14 जून को नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। इसके अलावा कहीं-कहीं तेज सतही हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
इसके अलावा 15 जून को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इससे संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की खबरें आ सकती हैं।
कुछ स्थानों पर राजमार्ग और संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं।इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं ना लो और नदियों का पति प्रवाह हो सकता है। इससे निचले इलाकों में जलजमाव की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि नदियों या नालों के पास रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। यात्रियों या वाहन से आने वाले लोगों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने और घटना के समय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।