Lachhiwala Nature park

लच्छीवाला नेचर पार्क देहरादून से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह पेड़-पौधो से गिरा हुआ बेहद खुबसुरत पार्क है.

लच्छीवाला पार्क जंगलों के बीच में होने के कारण यहां का वातावरण बेहद शांत है.

Malsi Deer Park

मालसी डियर पार्क, जिसे देहरादून चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है. सूरी रोड से 10 किमी दूर देहरादून में स्थित है।

मालसी डियर पार्क बहेद खूबसूरत वन्य जीवन, पक्षियों और हिरणों का घर है.

Tapkeshwar Dham temple

टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस मंदिर की शिवलिंग पर एक चट्टान से पानी की बूंदे टपकती रहती हैं.

पौराणिक मान्यता के अनुसार आदिकाल में भोले शंकर ने यहां देवेश्वर के रूप में दर्शन दिए थे।

Santala Devi Temple

सन्तला देवी का मंदिर देहरादून बस अड्डे  (ISBT)  से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, संतोला देवी मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।

सन्तला देवी मंदिर देहरादून में घूमने ,देखने और समय बिताने तथा सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यों हेतु सबसे उपयुक्त है। 

Rajaji National Park

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है.यह उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है.

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान अपने यहां पाए जाने वाले हाथियों की संख्या के लिए जाना जाता है। इसके अलावा यहां हिरन, चीते, सांभर और मोर भी पाए जाते हैं।