अब जरा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के इस चमकदार लुक पर भी बात कर लेते हैं.

अब जरा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के इस चमकदार लुक पर भी बात कर लेते हैं.

ऊपर से शुरू करते हैं. रकुल ने इस खूबसूरत लहंगे पर अपना रिच लुक देने के लिए बालों को खुला छोड़ा है.

चेहरे पर फुल ग्लो वाला मेकअप कैरी किया है. स्ट्रेप वाले इस स्लीवलेस ब्लाउज को थोड़ा डीपनेक छोड़ा है.

लेकिन गले को खाली ना छोड़ते हुए मैचिंग कलर का खूबसूरत नेकपीस पहन लुक को रिच किया है.

इस लहंगे पर रकुल ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है, जो लहंगे के लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत लूक दे रहा है.

रकुल के क्लोजअप फोटो से पता चलता है कि उनका मेकअप कितना क्लीन और फाइन किया गया है.

आईब्रो को डार्क किया है और आंखों में हल्का काजल या फिर कहें आई लाइनर से इसे सजाया गया है.

अब एक्ट्रेस के फिल्मी वर्कफ्रंट पर बात कर लेते हैं.

रकुल प्रीत सिंह की हालिया रिलीज फिल्म छतरीवाली थी, जो पूरी तरह से सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड थी.

इस फिल्म में रकुल ने सेक्स एजुकेशन पर बात करने वाली दबंग लड़की का किरदार निभाया था.

इसके अलावा रकुल सोशल मीडिया पर बिजी हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल चुराने का काम करती रहती हैं.