रकुल प्रीत ने ब्लैक मर्मेड हाई स्प्लिट गाउन में लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. ऑफ शोल्डर में एक्ट्रेस बेहद खूबसरत लग रही हैं.
रकुल प्रीत ने ब्लैक मर्मेड हाई स्प्लिट गाउन में लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. ऑफ शोल्डर में एक्ट्रेस बेहद खूबसरत लग रही हैं.
ब्लैक गाउन पर रकुल प्रीत सिंह ने गोइंग मेकअप को चुना. उन्होंने लिप को खूबसूरत लुक देने के लिए उन्होंने पिंक ग्लॉसी लिप कलर का चुनाव किया.
ज्वेलरी की बात करें तो अपने खूबसूरत के लिए रकुल प्रीत ने सिर्फ एक नेकलेस को चुना. सिल्वर नेकलेस में रकुल का लुक निखर के सामने आ रहा था.
ब्लैक मर्मेड हाई स्प्लिट गाउन में रकुल प्रीत सिंह अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करते हुए पोज दिए हैं.
रकुल ने इससे पहले भी ब्लैक आउटफिट में तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वे नो ज्वेलरी लुक में नजर आई थी.