अगर बात करें तो शरवरी की नई तस्वीरों में उनके लुक की तो उसका कोई जवाब नहीं है.

अगर बात करें तो शरवरी की नई तस्वीरों में उनके लुक की तो उसका कोई जवाब नहीं है.

शरवरी के इस लुक पर उनके फैंस के दिल जोर से धड़कने वाले हैं.

खूबसूरत लहंगे पर शरवरी की अट्रैक्टिव अदाएं फैंस को दिवाना बनाकर ही छोडे़ंगी.

शरवरी का सोने से भी ज्यादा चमकती स्किन और चेहरे पर खूबसूरती का नूर देखते ही बन रहा है.

शरवरी इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है चांद मेरा दिल.. चांदनी हो तुम. वाकई में किसी चांद से कम नहीं लग रही हैं शरवरी.

शरवरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं.

शरवरी आए दिन अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों से फैंस के दिल धड़काती रहती हैं.

कभी शॉर्ट्स में तो कभी साड़ी में शरवरी हर अंदाज में खूबसूरत लगती हैं.

शरवरी बीते दो साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, ऐसे में वह फैंस से जुड़ने रहने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

अब शरवरी फिल्म 'महाराजा' से चर्चा में हैं जो बनकर तैयार हो चुकी हैं.

फिल्म 'महाराजा' कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

और वेब स्टोरीज देखने के लिए Swipe Up कीजिए