हरिद्वार (उत्तराखंड): गंगा में अपने मेडल प्रवाहित करने निकले आंदोलनकारी पहलवान उत्तराखंड स्थित हरिद्वार पहुंचे हैं. मेडल गंगा में प्रवाहित करने के लिए महिला पहलवान साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और विनेश फोगाट सहित अन्य खिलाड़ी हरिद्वार पहुंचे हैं. हरकी पैड़ी पर विरोध के बाद खिलाड़ी नाई सोता घाट पर बैठे हैं. वहीं, खिलाड़ियों के हरिद्वार गंगा में अपने मेडल विसर्जित करने की खबर ने न केवल दिल्ली बल्कि, उत्तराखंड की सियासत में भी हलचल मचा दी है. उधर, पुलिस का कहना है कि पहलवान कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं. हालांकि, गंगा सभा इसके विरोध में खड़ी हो गई है.
गंगा सभा ने पहलवानों का किया विरोधःदरअसल,हरिद्वारगंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर पहलवानों के मेडल विसर्जित करने का विरोध किया है. गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा है कि हरकी पैड़ी लाखों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का स्थल है. यहां पर किसी भी राजनीतिक मुद्दे को तूल देने के लिए कोई भी कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहलवानों को यहां मेडल विसर्जन नहीं करने दिया जाएगा. उनसे निवेदन है कि वो इस तरह का कृत्य हरकी पैड़ी पर न करें.
#WATCH | Uttarakhand: Wrestlers reach Haridwar to immerse their medals in river Ganga as a mark of protest against WFI chief and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh over sexual harassment allegations.#WrestlersProtest pic.twitter.com/WKqSJQyaH0
— ANI (@ANI) May 30, 2023
नाई सोता घाट पहुंचे पहलवान:हरकी पैड़ी पर विरोध के बाद मेडल विसर्जित करने के लिए पहलवान नाई सोता घाट पहुंचे हैं. नाई सोता घाट भी हरकी पैड़ी के पास ही है. हरिद्वार में जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी उनके साथ हैं. इसके साथ ही सैकड़ों लोग भी पहलवानों के समर्थन में गंगा घाट पहुंचे हैं.
बता दें कि, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी न होने पर महिला पहलवान आंदोलनरत हैं. अब उन्होंने अपने मेडल को गंगा में विसर्जित करने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं पहलवान दिल्ली से मेडल लेकर हरिद्वार पहुंच चुके हैं. उन्होंने हरिद्वार में गंगा में अपने पदकों का विसर्जित करने का ऐलान किया है.
#WATCH | Protesting Wrestlers in Haridwar to immerse their medals in river Ganga as a mark of protest against WFI chief and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh over sexual harassment allegations. #WrestlersProtest pic.twitter.com/4kL7VKDLkB
— ANI (@ANI) May 30, 2023
क्या बोले पुलिस कप्तानःहरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने फोन पर बताया कि, ‘पहलवान कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं. अगर वो अपने पदक पवित्र गंगा में विसर्जित करने आ रहे हैं तो उन्हें नहीं रोका जाएगा. न ही उन्हें पहलवानों के आने की जानकारी दी गई है. न ही उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इस तरह का कोई ऐसा निर्देश दिया गया है.’
हरिद्वार में चल रहा गंगा दशहरा का स्नानःबता दें कि आज हरिद्वार में गंगा दशहरा का स्नान चल रहा है. सुबह 3 बजे से ही यह स्नान शुरू हो गया था. जो अभी भी जारी है. अब तक 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मां गंगा में स्नान कर चुके हैं. पदक विजेता और ओलंपियन पहलवान भी हरिद्वार आ रहे हैं. ऐसे में उनके आने से हलचल तेज हो गई है.