कांग्रेस ने आज भाजपा को बड़ा झटका देते हुए उत्तराखंड के बड़े नेता और भाजपा के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य (Yashpal Arya) को अपनी पार्टी में शामिल कर दिया. उत्तरप्रदेश में 2 बार और उत्तराखंड में लगातार 4 बार विधायक व उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल और उनके विधायक पुत्र संजीव आर्य (Sanjeev Arya) ने आज भाजपा को छोड़ कांग्रेस पार्टी में घरवापसी कर दी.
कांग्रेस नेता केसी बेणुगोपाल ने यशपाल आर्य, संजीव आर्य और हरेंद्र राडी को कांग्रेस में शामिल कर स्वागत किया. इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजेवाला, प्रभारी देवेंद्र यादव जी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल दिल्ली में उपस्थित रहे.