Wednesday, December 24, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंड10 हजार दम्पतियों को मिला आईवीएफ तकनीकी का लाभः डॉ. धन सिंह...

10 हजार दम्पतियों को मिला आईवीएफ तकनीकी का लाभः डॉ. धन सिंह रावत

सूबे में एआरटी अधिनियम-2021 एवं सरोगेसी अधिनियम-2021 के प्रावधानों के तहत निःसंतान दम्पत्ति संतान सुख का लाभ उठा रहे हैं। सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (एआरटी) के तहत प्रदेश में अब तक 56008 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया, जबकि आईयूआई व आईवीएफ तकनीक से 10560 विवाहित दंपत्तियों के द्वारा गर्भधारण का लाभ प्राप्त किया गया है।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज सचिवालय स्थित सभागार में राज्य स्तरीय एआरटी एंड सरोगेसी बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें एआरटी अधिनियम-2021 एवं सरोगेसी अधिनियम-2021 के क्रियान्वयन, नैतिक मानकों का पालन और पादर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर बोर्ड सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. रावत ने बताया कि प्रदेश में लागू एआरटी अधिनियम-2021 एवं सरोगेसी अधिनियम-2021 के ठोस क्रियान्वयन से निःसंतान दम्पत्तियों को बड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (एआरटी) के तहत अब तक 56008 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया, साथ ही 10560 दम्पत्तियों ने आईयूआई व आईवीएफ तकनीक के जरिये गर्भधारण का लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. रावत ने एआरटी व सरोगेसी एक्ट से लाभान्वित दंपत्ति रश्मि शर्मा व नितिन शर्मा के पुत्र आयांश को ढेर सारी शुभकामनाएँ भी दी।

बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बांझपन की समस्या पर अपने विचार रखे और अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जबकि अपर सचिव स्वास्थ्य अनुराधा पाल ने रैखीय विभागों गृह, महिला एवं बाल सशक्तिकरण व न्याय आदि विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सुझाव दिये।

बैठक में राज्य स्तरीय एआरटी एंड सरोगेसी बोर्ड की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता चुफाल ने प्रदेश में दोनों एक्ट के तहत अब तक संचालित सभी गतिविधियों का पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश में लेवल-1 की कुल 8 व लेवल-2 की कुल 29 एआरटी क्लीनिक पंजीकृत है, जबकि 11 एआरटी बैंक क्रियाशील हैं। इसके अलवा दो सरोगेसी क्लीनिक भी संचालित किये जा रहे हैं। जिसमें देहरादून जनपद में लेवल-1 के 6 व लेवल-2 के 18 एआरटी क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं, साथ ही 2 सरोगेसी क्लीनिक व 6 एआरटी बैंक भी देहरादून में क्रियाशील है। जनपद हरिद्वार में लेवल-1 के 1 तथा लेवल-2 के 4 एआरटी क्लीनिक के साथ ही 6 एआरटी बैंक क्रियाशील है। नैनीताल जनपद में लेवल-1 का 1 व लेवल-2 के 3 एआरटी क्लीनिक जबकि 3 एआरटी बैंक संचालित किये जा रहे हैं। इसी प्रकार ऊधमसिंह नगर जिले में लेवल-2 के 4 एआरटी क्लीनिक व 3 एआरटी बैंक क्रियाशील है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि एआरटी अधिनियम-2021 एवं सरोगेसी अधिनियम-2021 के ठोस क्रियान्वयन के लिये प्रदेश में एआरटी सरोगेसी बोर्ड, राज्य समुचित प्राधिकारी, अपीलीय अधिकारी व जनपद स्तर पर भी मेडिकल बोर्डों का गठन किया गया है।

बैठक में कैंट विधायक सविता कपूर, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, अपर सचिव अनुराधा पाल, अपूर्वा पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. शिखा जांगपांगी, डॉ. अमलेश कुमार, डॉ. मीनू वैश्य, डॉ. लतिका चावला, डॉ. रेनू सरन, तरूण चमोला, बिन्दुवासिनी, हेमलता बहन, लॉरेंस सिंह, नितिन शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular