Tuesday, October 14, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडश्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्कस्वास्थ्य शिविर का 3002 मरीजों ने उठाया...

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्कस्वास्थ्य शिविर का 3002 मरीजों ने उठाया लाभ

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के सौजन्य से श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, गैरसैंण में शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर 3002 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परामर्श दिया तथा रोगियों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।शनिवार को शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोहन सिंह

रांगण, उप जिलाधिकारी चमोली, पृथवी सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि, पान सिंह नेगी, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष, दान सिंह नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष, दुर्गा रावत ब्लाॅक प्रमुख, मोहन भण्डारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, राम चन्द्र गौड, राज्यमंत्री, महावीर रावत, जिलाध्यक्ष भारतीय युवा मोर्चा, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट व्यापार संघ अध्यक्ष, पंकज गेडी, त्रिलोक सिंह नेगी हिमांशू शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने प्रेरक उद्बोधन में सोहन सिंह रांगण ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून न केवल शहरों में बल्कि सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवा की अलख जगा रहा है। यह

सराहनीय पहल ग्रामीण जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने में अस्पताल की यह भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया कि भविष्य में भी चमोली जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाए।
मुख्य अतिथि सोहन सिंह रांगण, उप जिलाधिकारी चमोली ने एस.जी.आर.आर. एजुकेशन मिशन की भी सराहना करते हुए कहा कि यह मिशन न केवल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उनमें संस्कार और नैतिक मूल्यों का भी संवर्धन कर रहा है। उन्होंने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज को बधाई दी।
शिविर में कैंसर सर्जरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. अजीत तिवारी ने कैंसर के लक्षण, रोकथाम और समय पर उपचार के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैंसर का समय रहते पता चलना ही इसका सबसे बड़ा इलाज है और नियमित जांच से इस बीमारी को प्रारंभिक अवस्था में ही रोका जा सकता है।गैरसैंण और आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति नई आशा और जागरूकता का संदेश बनकर उभरी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी प्रसाद चमोला प्रधानाचार्य एसजीआरआर पब्लिक स्कूल गैरसैंण, बुद्धिबल्लभ डोभाल प्रधानाचार्य एसजीआरआर पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग, मुकेश कुंवर प्रधानाचार्य एसजीआरआर पब्लिक स्कूल आदिबद्री, राकेश रावत, कृष्णानंद, योगेश वशिष्ठ, भारत भूषण, प्रवीण कुमार, अरुणी भट्ट, प्रकाश सिंह, विनीता शाह सहित सभी शिक्षकों एवम् सहायक स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में कैसर विशेषज्ञ डॉ अजीत तिवारी, न्यूरोलोजिस्ट डॉ. यशपाल सिंह, ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. वासु एवम् डाॅ माणिक, आईवीएफ, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनामिका, मेडिसिन विभाग से फिजीशियन डॉ योगेश कुमार, डाॅ शिवम गर्ग, शिशु एवम् बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शिप्रा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण, नेत्र रोग विभाग से डॉ कनिष्क जोशी, मनोरोग विभाग से डॉ तानिया गर्ग, हड्डी रोग विभाग से डॉ यशमोहन लाल, सर्जरी विभाग से डाॅ प्रतीक पुनैरा, दंत रोग विभाग से डॉ सरिता अनेजा, फिजियोथैरिपिस्ट डॉ अभिषेक सोनी, त्वचा एवम् यौन रोग विभाग से डाॅ रवि शुभंग ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों की निःशुल्क ई.सी.जी. जॉच, ब्लड शुगर जॉच एवम् ब्लड प्रैशर जॉच की गई। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निःशुल्क दवाईयों भी वितरित की गईं। इस अवसर पर पान सिंह नेगी पूर्व प्रधान संघ अद्यक्ष, दान सिंह नेगी ब्लॉक अद्यक्ष कांग्रेस गैरसैंण,पृथ्वी सिंह बिष्ट सांसद प्रतिनिधि मनीष गौड़, महावीर कंडारी, माहन पंत, संदीप सिंह, सतेन्द्र रावत (शंख नाद Let’s) समस्त सभासदगण, नगर पंचायत गैरसैंण गंगा सिंह पंवार, पूर्व नगर पंचायत अद्यक्ष,उपस्थित रहे।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular