महापौर ने सफाई और घर घर से कूड़ा उठान पर आ रही खामियों पर सफाई निरीक्षकों को जमकर फटकार लगाई महापौर ने सफाई निरीक्षकों को कहा कि सुधर जाएं, वरना व्यवस्था में बड़ा बदलाव होगा जिसके जम्मेदार आप स्वयं होंगे
महापौर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर वार्ड में कूड़ा उठान के लिए ट्रॉली हो। ट्रॉली के फेरे भी चेक हो।महापौर ने सफाई निरीक्षकों से उनके अंतर्गत आने वाले वार्डों में एक एक वार्ड की जानकारी ली। महापौर ने सफाई और कूड़ा उठान पर आने वाली समस्या का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। महापौर ने हर वार्ड में पार्षदों से भी फीडबैक लेने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर आयुक्त नमामी बंसल ने भी सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि हर हाल में शहर साफ दिखाना चाहिए। हर हाल में 100 फीसदी कूड़ा उठान हों। नगर आयुक्त ने डोर टू डोर कूड़ा उठान पर काम कर रही सनलाइट कंपनी को ठीक से काम करने के निर्देश दिए और ये भी कहा कि एक सप्ताह में काम सुधारने को लेकर अल्टीमेटम दिया। इस मामले में नगर आयुक्त ने उक्त कंपनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में महापौर ने सनलाइट कंपनी को साफ तौर से कहा कि आप अपने वार्डों में कूड़े उठान की व्यवस्था जल्द ठीक करें
The post शहर की सफाई व्यवस्था को लेके सफ़ाई निरीक्षकों पर भड़के मेयर सौरभ थपलियाल कहा जल्द सफाई से करें शहर वासियों को संस्तुस्त अन्यथा होगी बड़ी कार्यवाई first appeared on Samachar UP UK.