Thursday, July 31, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडबड़ी खबर :शराब माफियाओं व उनके आकाओं की डीएम ने एक नही...

बड़ी खबर :शराब माफियाओं व उनके आकाओं की डीएम ने एक नही तो दूसरे तरीके से निकाली ही दी हेकड़ी

रोमियोलेन, पिरामिड बियर टेल्स बार एण्ड रेस्टोरेंट सील; लम्बे फंसे जनहित में प्रशासन की कार्यवाही सर्वोपरि, पोल्यूशन बोर्ड संग प्रशासन की सटीक कार्यवाही, से चारो खाने चित हुए शराब माफिया,पोल्यूशन बोर्ड की कार्यवाही के पीछे सूत्रधार जिला प्रशासन, मानकों का उल्लंघन करते हुए देर रात्रि में नाबालिकों को शराब परोसे जाने पर की गई सीलिंग की कार्यवाही में अपने आयुक्त आबकारी की मेहरबानी से बच निकले थे, रोमियोलेन, पिरामिड बियर टेल्स बार एण्ड रेस्टोरेंट जिला प्रशासन को कर दिया गया था अलग-थलग, डीएम खड़े रहे अपनी कोर टीम संग, भरोसा दिलया था डीएम ने प्रशासन की कार्यवाही नही जाएगी व्यर्थ, बहुत जल्द दिखेंगे सर्वव्यापी असर प्रशासन की टीम लम्बे से समय गुप्त तरीके से कर रही थी, उक्त रोमियोलेन, पिरामिड बियर टेल्स बार की रेकी,

आज प्रशासन की टीम ने पोल्यूशन बोर्ड संग दिया गोपनीय रूप से प्रवर्तन कार्यवाही को अंजाम,

सूत्रों के अनुसार विगत दिवस जनमानस की सूचना पर देर रात्रि तक शराब परोसे जाने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने रात्रि 2 बजे तक अभियान चलाकर छापेमारी की गई थी, जिसमें कई बीयर बार को सील कर दिया गया था। किन्तु अपने आबकारी विभाग से मिलीभगत के कारण यह बार पुनः खोल दिए गए थे। जिस पर प्रशासन की टीम को अलग-थलग कर दिया गया था। वहीं डीएम ने मानकों का उल्लंघन करने वाले उक्त अवैध गतिविधि में लिप्त बीयर बार एवं रेस्टोरेंट को दूसरे तरीके से कार्यवाही कराते हुए रोमियोलेन, पिरामिड बियर टेल्स सील कर करारा तमाचा जड़ा है। भले ही यह कार्यवाही पोल्यूशन बोर्ड संग मिलकर की गई है किन्तु इस कार्यवाही का असली सूत्रधार भी जिला प्रशासन ही है। प्रशासन द्वारा की गई उक्त सीलिंग की कार्यवाही को पुरानी कार्यवाही से जोड़कर देखा जा रहा है। यह अवैध तरीके से गतिविधि संचालित करने वालों के लिए भी एक कड़ा संदेश है। आगे भी इस प्रकार के कड़े एक्शन देखने को मिले इससे इन्कार नही किया जा सकता है।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular