वादी निवासी सेलाकुई ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि सेलाकुई मे वादी ने अपनी गाय की देखभाल के लिए जितेन्द्र नाम के व्यक्ति को नौकरी पर रखा था जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का निवासी है। जो वादी के घर पर रहकर उनकी गाय की देखभाल करता था, उक्त व्यक्ति द्वारा वादी के नाबालिग पुत्र को गौशाला मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया तथा डरा धमकाकर जान से मारने की दी गई । तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0: 62/2025 धारा 115/351(2)/352 बीएनएस व 5(ड)/6 पोक्सो एक्ट बनाम जितेन्द्र कुमार पंजीकृत किया गया है ।
घटना की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 09-06-25 को अभियुक्त जितेन्द्र कुमार को सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त: जितेंद्र कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम अमखेड़ा जलालपुर पोस्ट भदेंग कंज बिरलपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 24.वर्ष।
पुलिस टीम:
- म0उ0नि0 मीना रावत
- का0 उपेंद्र भंडारी
- का0 फरमान।
The post नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार first appeared on Samachar UP UK.