विकास खण्ड जखोली मुख्यालय में पांच दिवसीय कृषि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेला 25 से 29 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा।
मेला संयोजक व क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने बताया है कि 25 से 29 नवम्बर तक आयोजित होने वाले कृषि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेले में स्थानीय लोक कलाकारों,स्कूली छात्र-छात्राओं, महिला एवं युवक मंगल दलों के साथ ही उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले में सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विभागीय स्टाल लगाकर लोगों को अपने अपने विभागीय लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां लोगों को उपलब्ध करायेंगे। मेला संयोजक व ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं,जिसके माध्यम से आपसी मेलजोल एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर आम लोगों को उपलब्ध होने के साथ साथ किसानों द्वारा स्वयं के उत्पादित कृषि उत्पादों को भी प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने व्यापार संघ जखोली से भी मेले में सहयोग देने की अपील की है। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यों,जिला पंचायत सदस्यों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मेले में सहयोग करने का आग्रह किया है।