प्रदेश में अगले महीने से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार तैयार है और मेले के दौरान उत्पातियों और हुड़दंगियों से सख्ती के साथ निपटेगी अब सरकार साथ ही इस दौरान बड़े डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा… इसी विषय पर बात करते हुए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा की डाक कांवड़ के अंतिम 3 दिन में अधिक संख्या में जल लेने को कावड़िया पहुंचते हैं इस व्यवस्था को लेकर हमारी पूर्ण रूप से तैयारी रहेगी।.. और उनके लिए अलग-अलग रास्ते भी बनाए गए हैं
The post कावड़ यात्रा को लेकर सरकार और पुलिस की पूरी तैयारी कावड़ में इन चीजों पर लगेगा प्रतिबंध first appeared on Samachar UP UK.