Monday, June 16, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडश्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में बाॅलीवुडगायक दर्शन रावल की गायिका का...

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में बाॅलीवुडगायक दर्शन रावल की गायिका का चला जादू

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) जेनिथ फैस्ट-2025 के अंतिम दिन बालीवुड गायक दर्शन रावल के गीतों की धूम रही। गायक दर्शन रावल ने गायिकी का ऐसा जादू बिखेरा कि छात्र-छात्राएं देर रात तक झूमते रहे। बालीवुड गायक दर्शन रावल ने अपने चिर परिचित अंदाज और मधुर आवाज से हज़ारों छात्र-छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस दिन का आयोजन छात्रों के लिए विशेष रूप से यादगार बना, क्योंकि अंतिम दिन की शाम को भारत के सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक दर्शन रावल ने अपनी दमदार प्रस्तुति से खुशनुमा बना दिया। तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव जेनिथ फेस्ट 2025 का रविवार को श्री गुरु राम राय हेलीपैड ग्राउंड पर भव्य समापन हुआ। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने अपने संदेश में आयोजन समिति और छात्र-छात्राओं को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी

रविवार को जेनिथ फैस्ट-2025 अंतिम दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती आशा नौटियाल विधायक केदारनाथ, विशिष्ट अतिथि सौरभ थपलियाल, महापौर देहरादून, विपिन चन्द्र घिल्डियाल, चीफ एडवाइजर, श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन, डाॅ कुमुद सकलानी, कुलपति श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, डाॅ जे.पी.पचैरी, सलाहकार, माननीय प्रेसीडेंट, श्री गुरु राम राय

विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने अपने उदबोधन कि शुरुआत वीर सपूतों को नमन कर की. उन्होंने कहा कि श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी में कई राज्यों के बच्चे अध्ययनरत हैँ. यह विविधता में एकता का प्रतीक है. आज के समय में बच्चों को शिक्षित बनाने के साथ साथ संस्कारवान बनाना बड़ी जिम्मेदारी है. श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी इस कार्य को बखूबी निभा रहा है. उन्होंने एस जी आर आर यूनिवर्सिटी के माननीय प्रेसिडेंट पूजनीय श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनायें दी.
विशिष्ट अतिथि सौरभ थपलियाल ने कहा कि जेनिथ कार्यक्रम युवा शक्ति के जोश से भरा है. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि आप सभी राष्ट्र हित में अपनी भूमिका सुनिश्चित कीजिए.
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर कुमुद सकलानी ने कहा कि जेनिथ फेस्ट 2025 ने हमारे युवाओं की असाधारण प्रतिभा को प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया है। यह उत्सव एकता और उल्लास का प्रतीक रहा। उन्होंने सभी आयोजकों, प्रतिभागियों और दर्शकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर डॉक्टर लोकेश गम्भीर ने जेनिथ 2025 के इस संस्करण को सांस्कृतिक उत्साह का प्रतीक बताया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि छात्रों ने इस आयोजन को सफल बनाने में जो भूमिका निभाई है, वह सराहनीय है। इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रेसिडेंट के सलाहकार प्रोफेसर जेपी पचैरी ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। एस जी आर यूनिवर्सिटी की ओर से महिम वर्मा, पूर्व सचिव बी सी सी आई को पुष्प गुच्छ एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

दर्शन रावल की धमाकेदार लाइव परफाॅर्मेंस
प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक दर्शन रावल ने लाइव परफॉर्मेंस की शुरूआत रब्बा मेहर करीं गीत से की। उसके बाद उन्होंने मेरे माहीये जिन्ना सोहणा गीत से युवा धड़कनों को और तेज़ कर दिया। बारिश लेते आना, मेहरमा, हवा बन के रोमांटिक गीतों को सुनकर युवा कुछ समय के लिए सब कुछ भूल गए। इसके बाद उन्होंने तेरा जिक्र, बारिशों में, यारा तेरी यारी, साहिबा, मन्नत, इश्क चढ़ा है जैसे गीतों पर धमाकेदार प्रस्तुतियां दीं। हाईवोल्टेज साउंड पर छात्र-छात्राओं का जोश देखते ही बन रहा था।
इसके बाद आए सुपरहिट डांस नंबर कमरिया, कुर्बान हुआ, ओढ़नी और फिर गूंज उठा धमाकेदार बीट्स के साथ ढोल बजा। दर्शन रावल ने चोगाला तारो, छबीला तारो और तू है जैसे जोशीले गीतों से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। पूरे समारोह के दौरान दर्शकों ने मोबाइल फ्लैश लाइट के साथ तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। उनके संगीत की धुनों पर हज़ारों छात्र-छात्राओं ने झूमकर आनंद लिया। दर्शकों ने उनके हर गीत पर दिल खोलकर तालियां बजाईं और झूमते हुए उनके साथ गाया। जेनिथ फेस्ट 2025 का समापन संगीत, जोश और यादगार लम्हों के साथ हुआ, जो लंबे समय तक सभी के दिलों में गूंजता रहेगा। विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों समेत हजारों छात्रों ने जेनिथ 2025 का भरपूर आनंद लिया

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular